आर डी सी (RDC) क्‍या है? आर डी सी में क्‍या क्‍या होता है? आर डी सी कैसे जा सकते हैं?

Image
 आर डी सी (RDC) क्‍या है? दोस्‍तों आर डी सी का पूरा नाम रिपब्लिक डे कैम्‍प होता है। ये कैम्‍प नई दिल्‍ली में डी जी एन सी सी कैम्‍प में लगता है। आर डी सी कैम्‍प में वही लड़के-लड़कियाँ जाते है जो एन सी सी में शामिल रहते है  आर डी सी कैम्‍प जाना क्‍यों महत्‍वपूर्ण है? दोस्‍तो आर डी सी कैम्‍प में जाने के लिए आपको कई सेलेक्‍शन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। दिल्‍ली में  पूरे भारत से कैडेट चुन-चुन कर आते हैं और पूरे भारत से आये हुए कैडेटों में से ही केवल 147 कैडेटों का सेलेक्‍शन राजपथ परेड के लिए होता है तो आर डी सी कैम्‍प इसलिए होता है कि पूरे भारत से आए हुए कैडेटों में से 147 कैडेट जो ड्रिल में बेस्‍ट हो परेड अच्‍छा करते हो उनका चुनाव करके 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड समारोह में 147 कैडेटों को शामिल किया जाता है।147 लड़के सीनियर डिविजन के कैडेट और 147 लड़कियॉं सीनियर डिविजन के कैडेट शामिल होते है। और इनके साथ-साथ लड़कों का बैण्‍ड कोन्टिजेन्‍ट और लड़कियों का बैण्‍ड कोन्टिजेन्‍ट भी शामिल होते हैं। आर डी सी में इसके अलावा और क्‍या-क्‍या होता है? राजपथ परेड के अलावा कई तर...

Index Report , पॉंच महत्‍वपूर्ण सूचकांक में भारत का स्‍थान

1. कारोबारी सुगमता रिपोर्ट(Ease of doing business report):- 

इस सूचकांक को विश्‍व बैंक (World Bank) जारी करता है। जिसमें से 2020 के रिपोर्ट में न्‍यूजीलैैैण्‍ड पहले स्‍थान पर है। और सबसे अंतिम स्‍थान पर सोमालिया देश है। इस सूचकांक में 2020 के रिपोर्ट में भारत 63 वें स्‍थान पर, 190 देशों में से है। भारत 2014 में 142 वें स्‍थान पर,2019 में 77 वें स्‍थान पर था। इस सूचकांक को 10 आधार पर जारी किया जाता है। राज्‍य के आधार पर भारत में आंध्रप्रदेश राज्‍य पहले स्‍थान पर है। 


2. वैश्विक नवाचार सूचकांक (कुछ नया करने वाला सूचकांक) G.I.I(Global Innovation Index):-

इस सूचकांक का जारी कर्ता 'वैश्विक बौध्दिक सम्‍पदा संगठन' (World Intellectual Property Organization -WIPO) है। इस सूचकांक में 2020 में भारत 48 वें स्‍थान पर है, भारत इस सूचकांक में पहली बार टॉप 50 के अन्‍दर आया है। भारत 2019 में 52 वेंं स्‍थान पर था। इस सूचकांक में 2020 में पहले स्‍थान पर स्विट्जरलैण्‍ड देश है और सबसे अंतिम में यमन देश है। 

 

  3. मानव विकास सूचकांक HDI (Human Development Index):-

इस सूचकांक का प्रारम्‍भ मेहबूब उल हक और अमर्त्‍य सेन ने सन 1990 ई. में  शुरू किया था।  इस सूचकांक को संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम UNDP (United Nation Development Program) जारी करता है। HDI में भारत 2020 में 131 वें स्‍थान पर है। भारत 2019 में 129 वें स्‍थान पर था। HDI में 2020 में पहले स्‍थान पर नार्वे देश है । और सबसे अंतिम में नाइजर देश 189 वें स्‍थान पर है। इस सूचकांक के तीन आधार होते है:- 1. प्रति व्‍यक्ति आय, 2. जीवन प्रत्‍याशा, 3. साक्षरता। हाल ही में पर कैपिटा इनकम में बांग्लादेश ने भारत को पीछे छोड़ दिया है।

4. वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट (World Happiness Report):-

इस सूचकांक का जारी कर्ता -संयुक्‍त राष्‍ट का इकाई UNSSDN (United Nation Sustainable Solution Development Network) है। इस सूचकांक में 2020 के रिपोर्ट में सबसे खुशहाल देश फिनलैण्‍ड है और सबसे कम खुशहाल देश अफगानिस्‍तान है। भारत 2020 में खुशहाल देशों में से 139 वें स्‍थान पर है, और पाकिस्‍तान 105 वें स्‍थान पर है। 


5. प्रेस स्‍वतंत्रता सूचकांक(World Press Freedom Index):-

जारी कर्ताReports without Borders, पेरिस की संस्‍था है।

 2021 में पहले स्‍थान पर नार्वे देश है। अंतिम में इरीट्रिया (अफ्रिका महाद्वीप का देश) 180 वें स्‍थान पर है। 

भारत - 2021- 142 वें स्‍थान पर है। पाकिस्‍तान- 145 वें स्‍थान पर, उत्‍तरी कोरियाा- 179 वें स्‍थान पर है।     

    

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Global Gender Gap Index, दस महत्‍वपूर्ण सूचकांक 2020, 2021

आर डी सी (RDC) क्‍या है? आर डी सी में क्‍या क्‍या होता है? आर डी सी कैसे जा सकते हैं?

सफल होने की रणनीति

हार्डवेयर का कोर्स करके कैसे बनाएं अपना करियर (पूरी जानकारी)

अपने मनपसंद का जॉब कैसे पाये?

ग्राफिक्स डिजाइन क्‍या है, ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा कर कमायें लाखों रुपये।