आर डी सी (RDC) क्‍या है? आर डी सी में क्‍या क्‍या होता है? आर डी सी कैसे जा सकते हैं?

Image
 आर डी सी (RDC) क्‍या है? दोस्‍तों आर डी सी का पूरा नाम रिपब्लिक डे कैम्‍प होता है। ये कैम्‍प नई दिल्‍ली में डी जी एन सी सी कैम्‍प में लगता है। आर डी सी कैम्‍प में वही लड़के-लड़कियाँ जाते है जो एन सी सी में शामिल रहते है  आर डी सी कैम्‍प जाना क्‍यों महत्‍वपूर्ण है? दोस्‍तो आर डी सी कैम्‍प में जाने के लिए आपको कई सेलेक्‍शन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। दिल्‍ली में  पूरे भारत से कैडेट चुन-चुन कर आते हैं और पूरे भारत से आये हुए कैडेटों में से ही केवल 147 कैडेटों का सेलेक्‍शन राजपथ परेड के लिए होता है तो आर डी सी कैम्‍प इसलिए होता है कि पूरे भारत से आए हुए कैडेटों में से 147 कैडेट जो ड्रिल में बेस्‍ट हो परेड अच्‍छा करते हो उनका चुनाव करके 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड समारोह में 147 कैडेटों को शामिल किया जाता है।147 लड़के सीनियर डिविजन के कैडेट और 147 लड़कियॉं सीनियर डिविजन के कैडेट शामिल होते है। और इनके साथ-साथ लड़कों का बैण्‍ड कोन्टिजेन्‍ट और लड़कियों का बैण्‍ड कोन्टिजेन्‍ट भी शामिल होते हैं। आर डी सी में इसके अलावा और क्‍या-क्‍या होता है? राजपथ परेड के अलावा कई तरह-तरह के कॉम्‍

ग्राफिक्स डिजाइन क्‍या है, ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा कर कमायें लाखों रुपये।

 ग्राफिक्‍स डिजाइन में डिप्‍लोमा कर 

चमकाएं अपना भविष्‍य 

आज हम अक्‍सर बड़े-बड़े बैनर, चित्रों एवं लोगो आदि को देखते हैं। यह बैनर, लोगों एवंं चित्रों आदि को ग्राफिक्‍स डिजाइन के द्वारा बनाया जाता है और इन सबकाे बनाने वालों को ग्राफिक्‍स डिजाइनर कहा जाता है।




ग्राफिक्‍स डिजाइन को एक विशेष प्रकार की आर्ट की संज्ञा दी गई है। इसके द्वारा ग्राफिक्‍स और टेक्‍स्‍ट के जरिए मैसेज को इफेक्टिव बनाया जाता है। यह मैसेज लोगों, न्‍यूज लेटर, ब्रोशर एवं पोस्‍ट, बैनर के रूप में हो सकते हैं।

बहुत से युवाओं की सोच क्रिएटिव होती है और वह क्रिएटिविटी की दुनिया में कुछ नया करने की चाहत रखते हैं, तो ऐसे में उन युवाओं के लिए ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग में करियर बनाना सबसे अच्‍छा होगा। ग्राफिक्‍स डिजाइनर का काम प्रोग्राम को अट्रैक्टिव बनाना है। अगर आप के अंदर भी क्रिएटिव करने की चाहत है, तो आप भी ग्राफिक डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा करके इस क्षेत्र में अपना करियर संवार सकते हैं..

 

क्‍या है ग्राफिक्‍स डिजाइन:  अगर बात ग्राफिक्‍स डिजाइन की की जाए तो इसके अंतर्गत बैनर, ब्‍लॉग, लोगो, पोस्‍टर, वेबसाइट एवं न्‍यूज लेटर आदि के डिजाइन के बारे में जानकारी दी जाती है। अक्‍सर ग्राफिक्‍स डिजाइनरों का कार्य स्‍टूडियाे में होता है, जिसमें ग्राफिक्‍स डिजाइनरों को विभिन्‍न प्रकार की डिजाइन एवं संबंधित सॉफ्टवेयर के विषय में एवं ग्राफिक्‍स डिजाइन से जुड़े विभिन्‍न प्रकार के तथ्‍यों को विस्‍तार पूर्वक समझाया जाता है। इसके अंतर्गत डिग्री एवं डिप्‍लोमा कोर्स आते हैं। 

योग्‍यताएं:  ग्राफिक्‍स डिजाइनर बनने के लिए विभिन्‍न प्रकार के कोर्स हैं जिसमें उम्‍मीदवारों की योग्‍यता भी भिन्‍न-भिन्‍न निर्धारित है लेकिन छात्र 12 वीं उत्‍तीर्ण करने के बाद इनमें से कुछ कोर्सों में अपना एडमीशन ले सकते हैं। अगर बात की जाए इन विभिन्‍न प्रकार के कोर्सों के सिलेबस की तो इनमें फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, क्‍वॉर्क, थ्री डी जैसे कई विभिन्‍न प्रकार के सॉफ्टवेयर के बारे में सिखया जाता है। इसके साथ ही छात्रों को ऑडियो-विडियो प्रॉडक्‍शन, डिजिटल के साथ-साथ ग्राफिक्‍स डिजाइन से जुड़ी विभिन्‍न टेक्निकल चीजों को भी बताया जाता है। 

कहां मिलेंगी नौकरियां :  ग्राफिक्‍स डिजाइन में डिप्‍लोमाधारी को ग्‍लोबलाइजेशन के मौजूदा दौर में इस क्षेत्र में रोजगार की बहुत अच्‍छी संभावनाएं हैं क्‍योंकि बैनर, पोस्‍टर, विज्ञापन, न्‍यूज, ऐडवर्टाइजिंग एजेंसी, इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया, और वेब पेज मैगजीन आदि में दिखती चमक ग्राफिक डिजाइनर्स की ही मेहनत का नतीजा होता है। विज्ञापन, फिल्‍म और एनिमेशन फील्‍ड में भी ग्राफिक डिजाइनरों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। विजुअल ब्रैंड सभी छोटे-बड़े संस्‍थानों द्वारा तैयार कराया जाता है। एक ग्राफिक डिजाइनर्स को कम्‍प्‍यूटर गेम्‍स, वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी, प्रोडक्‍ट पैकिजिंग, पत्रिकाएं, पोस्‍टर्स आदि जगहों पर अच्‍छे पैकेज में काम मिल जाता है। 

कमा सकते हैं लाखों रुपये : 


डिप्‍लोमा इन ग्राफिक डिजाइन का कोर्स करने के बाद आपको इस फील्‍ड में शुरुआत में 15,000 से लेकर 30,000 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं। ग्राफिक डिजाइन के क्षेत्र में जैस-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी दिन दूगनी रात चौगनी होती जाएगी। 4 से 5 साल का अनुभव होने के बाद आपकी सैलरी एक से डेढ़ लाख रुपये वक पहुंच सकती है।

इसके साथ ही आप अन्‍तरराष्‍ट्रीय स्‍तर तक अपनी पहचान बना सकते है। इस क्षेत्र में करियर की बात की जाए तो सैलरी को देखते हुए ग्राफिक डिजाइन आपका भविष्‍य सुनहरा बना सकता है। 

अन्‍य अपेक्षाएं : एक ग्राफिक डिजाइन का मुख्‍य कार्य अपने क्‍लाइंट को ऐसे आइडिया देना जो उसके इंस्‍टीट्यूट को अलग पहचान दे सके। इस काम को तभी किया जा सकता है, जब आपके अंदर क्रिएटिविटी हो। इसके अलावा ग्राफिक डिजाइन के पास डिजाइनिंग के क्षेत्र में नए सॉफ्टवेयर्स की जानकारी, इंडस्‍ट्री के ट्रेंड्स की पूरी जानकारी और काम को समय पर पूरी करने की योग्‍यता होनी चाहिए।        

Comments

Popular posts from this blog

NCC RDC MY STORY आरडीसी कैम्‍प में क्‍या-क्‍या होता है?

Global Gender Gap Index, दस महत्‍वपूर्ण सूचकांक 2020, 2021

आर डी सी (RDC) क्‍या है? आर डी सी में क्‍या क्‍या होता है? आर डी सी कैसे जा सकते हैं?

सफल होने की रणनीति

हार्डवेयर का कोर्स करके कैसे बनाएं अपना करियर (पूरी जानकारी)

Index Report , पॉंच महत्‍वपूर्ण सूचकांक में भारत का स्‍थान

अपने मनपसंद का जॉब कैसे पाये?