आर डी सी (RDC) क्‍या है? आर डी सी में क्‍या क्‍या होता है? आर डी सी कैसे जा सकते हैं?

Image
 आर डी सी (RDC) क्‍या है? दोस्‍तों आर डी सी का पूरा नाम रिपब्लिक डे कैम्‍प होता है। ये कैम्‍प नई दिल्‍ली में डी जी एन सी सी कैम्‍प में लगता है। आर डी सी कैम्‍प में वही लड़के-लड़कियाँ जाते है जो एन सी सी में शामिल रहते है  आर डी सी कैम्‍प जाना क्‍यों महत्‍वपूर्ण है? दोस्‍तो आर डी सी कैम्‍प में जाने के लिए आपको कई सेलेक्‍शन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। दिल्‍ली में  पूरे भारत से कैडेट चुन-चुन कर आते हैं और पूरे भारत से आये हुए कैडेटों में से ही केवल 147 कैडेटों का सेलेक्‍शन राजपथ परेड के लिए होता है तो आर डी सी कैम्‍प इसलिए होता है कि पूरे भारत से आए हुए कैडेटों में से 147 कैडेट जो ड्रिल में बेस्‍ट हो परेड अच्‍छा करते हो उनका चुनाव करके 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड समारोह में 147 कैडेटों को शामिल किया जाता है।147 लड़के सीनियर डिविजन के कैडेट और 147 लड़कियॉं सीनियर डिविजन के कैडेट शामिल होते है। और इनके साथ-साथ लड़कों का बैण्‍ड कोन्टिजेन्‍ट और लड़कियों का बैण्‍ड कोन्टिजेन्‍ट भी शामिल होते हैं। आर डी सी में इसके अलावा और क्‍या-क्‍या होता है? राजपथ परेड के अलावा कई तर...

सफल होने की रणनीति

 सफलता प्राप्‍त करने के लिए लगन, मेहनत और आत्‍मविश्‍वास तीनों जरूरी हैंं। ये तीनों हर व्‍यक्ति के भीतर मौजूद रहते हैं। आवश्‍यकता होती हैं, तो सिर्फ इन्‍हें जगाने की। इन तीनों के जागते ही बड़ी से बड़ी समस्‍या का समाधान चुटकियों में निकल आता है।


जीवन में सफलता प्राप्‍त करना है, तो यह सूत्र ध्‍यान में रखना आवश्‍यक है कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्‍नों को देखकर घबराने से उत्‍तर विस्‍मृत हो जाते है, जबकि मन-मस्तिष्‍क को शांत रखते हुए प्रश्‍नों का सही उत्‍तर देने से ही परीक्षा में उत्‍तीर्ण होना तय हो जाता है। संघर्ष से घबराये नहीं, संसार में प्रत्‍येक व्‍यक्ति जीवन में सफलताएं प्राप्‍त करना चाहता है। चाहे उसकी आकांक्षा बड़ी हो या छोटी, उसे पूरी होते देखकर वह सफलता के सुख का अनुभव करना चाहता है। किंतु सफलता प्‍लेट में सजा कर परोसा गया व्‍यंजन नहीं होती है, जिसे उठाया और मुंह में, रख कर स्‍वाद ले लिया जाए। सफलता के मार्ग में अनेक समस्‍याएं आती हैं और अक्‍सर व्‍यक्ति समस्‍याओं में ही उलझकर रह जाता है। यानी यह मान कर चलें कि जीवन में समस्‍याएं तो हर हाल में आनी ही हैं, लेकिन उन समस्‍याओं का शोक मनाते रहने या उनसे डरकर बैठ जाने से उनका समाधान नहीं मिल पाएगा। समस्‍या पर भले ही व्‍यक्ति का वश न हो, लेकिन समाधान के‍ लिए प्रयासरत होना प्रत्‍येक व्‍यक्ति के स्‍वयं के हाथ में होता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि कोशिश करने से ही सफलता मिलती है।

 कुछ समस्‍याएं परिस्थितिजन्‍य होती है और कुछ मार्ग में बाधा पहुंचाने के लिए प्रतिद्वन्दियों द्वारा जान-बूझकर उत्‍पन्‍न की जाती है। तब स्थिति और भी विकट हो जाती है, जब समस्‍या उत्‍पन्‍न करने वाला व्‍यक्ति सामने ही हो। यह व्‍यक्ति के धैर्य की परीक्षा की घड़ी होती है। ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए महात्‍मा बुद्ध की उस कक्षा का उल्‍लेख प्रसंगिक है, जिसमें महात्‍मा बुद्ध बुद्धत्‍व प्राप्‍त करने के पूर्व सिद्धार्थ के रूप में पीपल के वृक्ष के नीचे तपस्‍यारत थे। उनकी तपस्‍या का लक्ष्‍य ज्ञान अर्थात बुद्धत्‍व की प्राप्ति था। कहा जाता है कि सिद्धार्थ के इस तप से देवराज इंद्र विचलित हो उठे। उन्‍होंने सिद्धार्थ का ध्‍यान भंग करने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास किए। कभी सर्प दंश का प्रयोग किया, कभी आंधी-तूफान का प्रकोप पैदा किया, तो कभी अप्‍सराओं को भेज कर ध्‍यान भंग करने का प्रयास किया। सिद्धार्थ इन समस्‍याओं से तनिक भी विचलित नहीं हुए उन्‍होंने अपने लक्ष्‍य पर अपना ध्‍यान केंन्द्रित किए रखा। अंतत: इंद्र को हार माननी पड़ी और सिद्धार्थ को बुद्धत्‍व की प्राप्ति हुई। 


यह आवश्‍यक नहीं है कि हर समस्‍या का समाधान किया जा सके। ऐसी स्थिति में समस्‍या को अपने ऊपर हावी न होने देने में ही समाधान निहित होता है। अक्‍सर समस्‍याएं सामने आई होती हैं परंतु ऐसे में सफलता के लिए जो अवसर मिलते भी है, वे भी बिन सतर्क रहे खो जाते हैं क्‍योंकि अक्‍सर हम लोग उन अवसरों को अनदेखा कर देते हैं, जो सामने होते हैं, क्‍योंकि हमारा ध्‍यान जीवन की छोटी-छोटी समस्‍याओंं में उलझा रहता है।

समस्‍याओं से घबराकर रुक जाना नहीं :-  एक व्‍यक्ति रात होते ही अंधेरे से निकलने से डरता है, वहीं दूसरा व्‍यक्ति लालटेन, मोमबत्‍ती, टॉर्च मशाल आदि लेकर अंधेरे को दूर करता हुआ अपने मार्ग पर निकल पड़ता है। दुनिया का कोई भी सफल इंसान ऐसा नहीं है, जिसके जीवन में कभी न कभी समस्‍या या असफलता न आई हो। फुटबाल के महान खिलाड़ी पेले का बचपन घोर आर्थिक संकट में व्‍यतीत हुआ। कई बार उन्‍हें आलू के छिलके खाकर अपना पेट भरना पड़ा लेकिन पेले ने अपने जीवन का लक्ष्‍य तय कर लिया था। अत: वे अपनी गरीबी से घबरा कर रुके नहीं और अन्‍तत: उन्‍होनें सफलता हासिल कर दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया।     

Comments

Popular posts from this blog

Global Gender Gap Index, दस महत्‍वपूर्ण सूचकांक 2020, 2021

आर डी सी (RDC) क्‍या है? आर डी सी में क्‍या क्‍या होता है? आर डी सी कैसे जा सकते हैं?

हार्डवेयर का कोर्स करके कैसे बनाएं अपना करियर (पूरी जानकारी)

Index Report , पॉंच महत्‍वपूर्ण सूचकांक में भारत का स्‍थान

अपने मनपसंद का जॉब कैसे पाये?

ग्राफिक्स डिजाइन क्‍या है, ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा कर कमायें लाखों रुपये।