हार्डवेयर का कोर्स करके कैसे बनाएं अपना करियर (पूरी जानकारी)
- Get link
- X
- Other Apps
हार्ड वेयर नेटवर्किंग
इस तरह से बनाएं करियर
आज के समय में लगभग सभी लोगों का जीवन लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल पर निर्भर हो गया है। ज्यादातर ऑफिसों में अब केवल कंप्यूटर से ही काम होने लगा है। वहीं लोगों की बात करें तो सुबह उठते ही मोबाइल उनके हाथ में होता हैं। आज कोई भी काम करना हो, बिना कंप्यूटर के पूरा ही नहीं होता है। तकनीकी ने लोगों के जीवन में एक नयी जगह बना ली है। इसी वजह से हार्डवेयर एक्स्पर्ट की भी मांग तेजी से बढ़ी है।
आज हम आपको इस फील्ड में कैसे करियर बनाया जाए, इसके बारे में बताने जा रहे हैं। इस फील्ड में आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
हार्डवेयर की जानकारी : अगर आप भी इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हार्डवेयर के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी इकट्ठी कर लें। चिप, मदरबोर्ड, प्रोसेसर, रैम, सर्किट बोर्ड और मोडेम जैसी चीजों के बारे में आपको पता होना चाहिए। हार्डवेयर की जानकारी रखने वाले लोगों से यह भी उम्मीद की जाती है कि उन्हें सॉफ्टवेयर की भी थोड़ी बहुत जानकारी हो। ऐसा होने पर ज्यादा कमाई होती है।
रोजगार के ज्यादा अवसर : पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो यह पता चलता है कि आईटी सेक्टर में भारी उछाल हुआ है। यह उछाल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। 2020 तक इसके बढ़कर 400 बिलियन डॉलर तक जानें की सम्भावना है। नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार आईटी सेक्टर इन दिनों सीधे तौर पर 3.5 मिलियन रोजगार और दूसरे माध्यमों से 10 मिलियन रोजगार मुहैया करवा रहा है।
हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स : इस सेक्टर में दिनों-दिन बढ़ती मांग को देखकर कई स्तर पर कोर्स ऑफर करवाए जाते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स, अन्तरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन, हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा और डिग्री स्तर के कोर्स भी करवाए जाते हैं। इन सभी कोर्स में ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
जॉब : इनमें से किसी एक कोर्स में बेहतर करने के बाद आप सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम इंजीनियर, टेक्निकल सपोर्ट, हार्डवेयर इंजीनियर, हेल्प डेस्क टेक्निशियन, आईटी टेक्निशिन, आईटी एडमिनिस्ट्रेटर और फील्ड सर्विस टेक्निशियन के अलावा आप इंटरनेट स्पेशलिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
सैलरी : हार्डवेयर और नेटवर्किंग का कोर्स करने के बाद आसानी से आप शुरुआत में 8,000 से 10,000 रुपये प्रति माह के बीच सैलरी पा सकते हैं। वहीं कहीं-कहीं प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा सैलरी भी ऑफर की जाती है। समय के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है। इस फील्ड में आपकी कमाई आपके कांटैक्ट पर भी निर्भर होती है। ज्यादा कांटैक्ट होने पर आप आसानी से महीने में 50 से 60 हजार रुपये महीने तक भी कमा सकते हैं। इस समय हर काम कंप्यूटर की मदद से हो रहा है, ऐसे में ऐसे लोगों की मांग तेजी से बढ़ रही है जो कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखते हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment